संस्था ने गांव बजवाड़ा में लगाया रक्तदान कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। ब्लड एसोसिएशन होशियारपुर व यह जन्म तुम्हारे लेखे संस्था की तरफ से गांव बजवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए सुमित गुप्ता व बब्बु महेए ने बताया कि इस कैंप में दूर-दराज से कई रक्तदानियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान 80 यूनिट रक्तदान किया गया। बाबा रविंदर नाथ जी ने कहा कि गांव बजवाड़ा में लगाए गए रक्तदान कैंप में नौजवानों को बहुत प्रेरणा मिली है जिससे गांव के नौजवानों को नशे से दूर रहने के लिए भी मदद मिलेगी।

Advertisements

इस अवसर पर अवतार सिंह शेखों, सतपाल, गुरवचन सिंह, जगतार सिंह, दविंदर शर्मा, सर्बजीत सिंह, राम सरूप, रोहित दत्त, परमजीत सिंह, अनमोल भाटिया, एच.एस. पावला, डा. अमरजीत लाल, बलजिंदर कौर, संदीप सिंह, सुरिंदर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here