जोन हरियाना में खेल मुकाबलों दौरान लडक़ों की अलग-अलग टीमों के हुए मुकाबले

हरियाना(द स्टैल न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा करवाई जा रही स्कूल खेलों के जोन हरियाना के खेल मुकाबलों दौरान लडक़ों की अलग-अलग टीमों के मुकाबले हुए। जोन हरियाना की कनवीनर प्रिंसीपल रीटा सैनी व लैक्चरार हरविंदर सिंह की अगुवाई में हुए मुकाबलों में कबड्डी अंडर-14 लडक़ों में नंगल ईषर स्कूल की टीम ने पहले व नीला नलोया स्कूल दूसरा स्थान, अंडर-17 में बस्सी बजीद स्कूल ने पहला व बस्सी बल्लो ने दूसरा, अंडर-19 में कल्लर खालसा स्कूल ने पहला व बस्सी बजीद ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालीबाल लडक़ों अंडर-14 भीखोवाल स्कूल ने पहला व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जनौड़ी ने दूसरा, अंडर-17 में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने भूंगा ने पहला, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जनौड़ी ने दूसरा, अंडर-19 वर्ष सीकरी स्कूल ने पहला व बस्सी बजीद ने दूसरा स्थान हासिल किया। बैडमिनटन अंडर-14 लडक़ों में सरहाला मुंडिया ने पहला व डंडोह ने दूसरा अंडर-19 में वुडलैंड स्कूल ने पहला व कोट पटियाल ने दूसरा स्थान, अंडर-19 में सरहाला मुंडिया ने पहला व डिप्स स्कूल हरियाना ने दूसरा स्थान हासिल किया।

Advertisements

खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे। प्रिंसीपल अमनदीप शर्मा ने कहा कि खेलें विद्यार्थियों में भाईचारे व प्रेम की भावना पैदा करती है। इस अवसर पर प्रिंसीपल हरजीत सिंह, लैक. जरनैल सिंह, दिलबाग सिंह, कमलजीत कौर, सुरिंदर सिंह, नरिंदरपाल सिंह, तेजिंदर सिंह थियाड़ा, रोहण कुमार, हरप्रीत सिंह, सतवीर कौर, लैक. सर्बजीत सिंह, नरेश कुमार, मनदीप राणा, यशपाल, राजविंदर कौर, कुलदीप कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here