तंदरुस्त रहना है तो जिंदगी में पेड़ लगाने और संभालने की आदत डालें: अशोक मेहरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा चलाई गई तंदरुस्त पंजाब मुहिम के तहत कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की प्रेरणा से गौतम नगर ऊना रोड पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर सोसायटी के प्रधान अशोक मेहरा ने कहा कि प्रकृति समस्त जीवों के जीवन का मूल आधार है। यदि प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाए तो कदापि गलत नहीं होगा। पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। मेहरा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में एक पेड़ लगाने का बहुत महत्व है।

Advertisements

अशोक शर्मा ने कहा कि हमें जीवन में पौधे लगाने एवं उन्हैें संभालने की आदत डालनी होगी ताकि हमारा पर्यावरण शुद्ध एवं स्वच्छ बना रहे। इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के जिला प्रमुख हरमिंदरजीत सिंह सैनी, वरिंदर दत्त वैद्य, राजन अग्रवाल, भारत भूषण सैनी, प्रेमचंद आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here