हल्का शाम चौरासी को बनाया जाएगा आदर्श क्षेत्र: विधायक आदिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव बादोवाल में 12 लाख रुपये की लागत से बनाई गई सडक़ का उद्घाटन हल्का शाम चौरासी विधायक पवन कुमार आदिया ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शाम चौरासी होशियारपुर जिले का बहुत ही महत्वपूर्ण एवं प्रसिद्ध इलाका है तथा इस इलाके में पड़ते गांवों का विकास तेजी के साथ करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उक्त सडक़ को बनाए जाने की मांग उठाई जा रही थी, जिसे पंजाब सरकार ने मानते हुए सडक़ निर्माण करवाकर लोगों को राहत प्रदान की है।

Advertisements

गांव बादोवाल में 12 लाख रुपये की लागत से बनी सडक़ का किया उद्घाटन

विधायक आदिया ने कहा कि हल्का शाम चौरासी के समस्त गांवों की सडक़ों को जल्द से जल्द रिपेयर करने एवं जहां नई सडक़ बनाने की जरुरत है वहां नई सडक़ बनाने के लिए कार्य प्रारंभ किया जा रहा है ताकि लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने में कोई दिक्कत पेश न आए। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार जनता से किया हर वायदा पूरा करेगी और पंजाब को खुशहाल पंजाब बनाकर ही दम लेगी। क्योंकि पिछली सरकार ने पंजाब को कंगाली की कगार पर खड़ा कर दिया था। जिसे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूरगामी सोच के चलते पुन: खुशहाली एवं समृद्धि की तरफ बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने इलाका निवासियों को आश्वस्त किया कि इलाके की समस्याओं को दूर करके इसे आदर्श क्षेत्र बनाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर गांव निवासियों द्वारा श्री आदिया को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर गुरदीप सिंह, सुरजीत सिंह सोनू, हरजिंदर सिंह, सन्नी थियाड़ा, सरपंच रेशम सिंह, पूर्व डी.एस.पी. राजपाल सिंह, रणजीत सिंह, हरजिंदर सिंह नंबरदार, तिलक राज सरपंच, विनोद कुमार चड्ढा, रेशम सिंह, शिव लाल, अमृतपाल सिंह, दलजीत सिंह, सुखजीत सिंह, दविंदर सिंह एवं मघर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here