उज्जवल भविष्य के मार्ग खोलती है शिक्षा: अजविंदर

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सैनी बार पब्लिक स्कूल बुल्लोवाल में प्रबंधक कमेटी की तरफ से लगाए गए नए जनरेटर का उदघाटन प्रधान अजविंदर सिंह व गुलजार सिंह गीगनवाल वाईट कैसले वालों द्वारा संयुक्त तौर पर किया गया। इस मौके कमेटी के सचिव डा. जसवीर सिंह, कैशियर सुरजीत सिंह सैनी, गुरप्रीत सिंह फत्तोवाल, आरचीटैक्ट हरमिंदरजीत सिंह सैनी, प्रिंसीपल रुपिंदरजीत सिंह, सैनी बार सीनियर सैकेंडरी स्कूल बुल्लोवाल, प्रिंसीपल सतविंदर सिंह, कमलजीत कौर व समूह स्टाफ और बच्चे मौजूद थे।

Advertisements

इस अवसर पर बच्चों को लड्डू बांटे गए। इस मौके संबोधन करते हुए अजविंदर सिंह ने बच्चों की भलाई के लिए कमेटी की वचनबद्धता प्रगटाई और कहा कि बच्चों के लिए स्कूल में हर सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के लिए विकास एवं उज्जवल भविष्य के द्वार खोलती है इसलिए उनका प्रयास है कि स्कूल में बच्चों को पढऩे लायक माहौल मिले इसके लिए स्कूल में हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कमेटी प्रयासरत है। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने का संदेश देते हुए खेलों में भी भाग लेने की प्रेरणा की। इस दौरान प्रबंधक कमेटी की तरफ से स्कूल को पंखे भी दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here