बोल मिट्टी देया बावेया, तेरे दुखां ने मार मुका लिया… पर मंत्र मुग्ध हुए दर्शक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। ताजदारां दे ना अमीरां दे दीवे बलदे सदा फकीरां दे मुताबिक जागदे रहो सभ्याचारक मंच होशियारपुर की तरफ से दि वर्किंग रिपोर्टर एसोसिएशन पंजाब, इंडीया और एन.आर.आई. राज कुमार भाटीया अमेरिका के सहयोग से चेयरमैन तरसेम दीवाना की देख-रेख में स्व.चौधरी स्वर्ण चंद बद्धन और माता राम प्यारी की याद को समर्पित सालाना सूफियाना मेला दरबार हजरत शेख जमा हबीब उल शाह और बाबा बालक नाथ जी का उत्सव स्थानीय मोहल्ला भगत नगर होशियारपुर में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से आयोजित किया गया।

Advertisements

इस सालाना सूफियाना मेले का उद्घाटन स्व.श्री बाबा दलीजा जी दकोहे वाले, साईं सोढ़ी शाह जी अटलगढ़ वाले, साईं हरकीरत जी अजनोहे वालों ने अपने कर कमलों से सर्व साईं कंवल शाह कादरी अमृतसर की रहनुमाई में साईं गीता बध्धन गद्दी नशीन दरबार हजरत शेख जमा हबीब उल शाह की हाजरी में चिराग रोशन करके किया। इस मौके पर विशेष मेहमान के तौर पर एस.एस.पी. जे. इलनचेलीयन होशियारपुर, जतिंदर सिंह लाली बाजवा जिला अध्यक्ष शिअद, जत्थेदार हरजीत सिंह मठारू पूर्व जिला प्रधान बी.सी. विंग शियद, परमजीत सिंह सचदेवा हलका इंचार्ज आम आदमी पार्टी, ठेकेदार अनिल शर्मा कांग्रेसी नेता, सतविंदर सिंह आहलूवालिया वरिष्ठ शहरी उपाध्यक्ष ने शिरकत की। इस मेले में पंजाब भर के मकबूल सूफी गायकों को सुनने के लिए बड़ी गिनती में संगीत प्रेमीयों और मां बोली के कदरदानों और आशिकों ने शिरकत की।

महंत जनक राज खानपुर ने सरस्वती वंदना के साथ सूफियाना मेले का आगाज किया। तूंबी के बादशाह उस्ताद लाल चंद यमला जट्ट के लाडले शागिर्द उस्ताद सुरिंदर पाल पंछी ने अपने मरहूम गुरू को श्रद्धा के फूल भेंट करते गीतों से श्रोतों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मकबूल सूफी गायक आलम मिराज ने ते बोल मिट्टी देया बावेया श्रोतों की वाह वाही लूटी। इस मौके गायक हरमन माही, पंजाब के मकबूल गायक और लेखक घुल्ला सरहाले वाला, अजमेर दीवाना तथा अन्य मकबूल सुफी गीतकारों ने अपने गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके उपरांत सुफी गायका राज गुलजार ने भी अपनी सूफियाना गायकी का जादू चलाया।

गायक के.एस. संधू, गायक तरसेम दीवाना ने अपनी पुख्ता गायकी से श्रोतों का मन मोह लिया। इस मौके सूफी फकीरों और संतों में सर्व श्री साईं सोढ़ी शाह अटलगढ़, साईं मस्त मौनी बाबा तरसेम शाह नौगरावां, संगीत समराट मा. ब्रह्मानंद जी, यश कश्यप, संगीत निर्देशक सुनील बावा, इंजी. जगदीश लाल बद्धन, प्रधान श्री गुरू रविदास चैरीटेबल सभा पंजाब, एस.के.हीरा, एम.डी. हीरा क्लीनिक लैब, डा. हरजिंदरजीत सिंह गर्ग एस.एम.ओ, डा. बलकार सिंह एस.एम.ओ, डा. पनेसर, बेगमपुरा टाईगर फोर्स से अशोक सल्लन, अवतार बसी खवाजू, अमरजीत संधू, सोम देव संधी, रोशन लाल रोशी, बब्बू सिंगड़ीवाल, नरेश कुमार बद्धन, हंस राज राणा, सुखदेव आदि ने हाजरी लगवाई। जागदे रहो सभ्याचारक मंच होशियारपुर के चेयरमैन तसरेस दीवाना ने पंजाब के कोने कोने से आए संगीत प्रेमियों और सूफी गायकों का धन्यवाद किया।

दि वर्किंग रिपोर्टर्ज एसोसिएशन रजि. पंजाब इंडिया की तरफ से विनोद कौशल की अगुवाई में मरहूम बुजूर्ग गीतकार आर.पी. दीवाना बट्ठियां के सुपुत्र शाम लाल दीवाना और दिलबाग अदरामानी गीतकार सहित सभी अहम सख्शियतों का मैडलों और यादगारी चिन्हों से सम्मान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here