राहुल गांधी का जर्मन में दिया बयान विश्व में भारत की प्रगति में बाधा: डा. पंकज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। यूथ सिटीजन काऊंसिल पंजाब की बैठक जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जर्मनी में दिए भारत विरोधी भाषण की काऊंसिल ने कड़े शब्दों में निंदा की है।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए काऊंसिल के मीडिया इंचार्ज ज्योति कुमार जौली ने बताया कि अपने संबोधन में डा. पंकज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा समय-समय पर देश से बाहर जाकर देश के संबंध में दिए जाने वाले निम्न स्तर के बयान अति निंदनीय हैं। राहुल गांधी के ऐसे बयान विश्व में भारत के गौरवमयी इतिहास तथा भारत के विश्व में ऊंचे हो रहे कद तथा प्रगति के रास्ते में बाधा के तौर पर जाने जाएंगे।

भारत से बाहर जाकर राहुल का ऐसे ब्यान देना उनकी बचकाना हरकतों को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से भारत की छवि विश्व स्तर पर धूमिल होती है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि राहुल के जर्मनी में दिए गए देश विरोधी बयान का कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्हें तलब किया जाए तथा भारत के संबंध में झूठा प्रचार करने के लिए उन पर कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर काऊंसिल के जिला महासचिव मनोज शर्मा, नगर अध्यक्ष डा. वशिष्ठ, डा. राज कुमार सैनी, अश्विनी छोटा, गुरप्रीत धामी, मयंक शर्मा, गौरव शर्मा, यशू जैन, पवन शर्मा, राजीव शर्मा, जसवीर शर्मा, गगनदीप, हरजीत सिंह, रमनीश सहित काऊंसिल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

1 COMMENT

  1. राहुल द्वारा क्या कहा गया है यह तो बताया नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here