निगम कैटल पाउंड को चलाने में सहयोग करेगी नई सोच: अश्विनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर में लावारिस घूम रहे गौधन को पकडऩे और निगम कैटल पाउंड को सुचारु रुप से चलाने में नई सोच द्वारा निगम को पूर्ण सहयोग देने की पेशकश की गई है। मगर साथ ही नई सोच का कहना है कि इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह कार्य पूरी तरह से सेवा भावना से जुड़ा हुआ है और धर्म से संबंधित हैं। उक्त जानकारी नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने लावारिस पशुओं को पकडक़र कैटल पाउंड पहुंचाने दौरान दी। उन्होंने बताया कि संस्था ने निगम कमिशनर बलबीर राज से भेंट की थी और मांग की थी कि कैटल पाउंड में जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जाए तथा पशुओं की संख्या को रजिस्ट्रर करने संबंधी कार्यवाही को अलम में लाया जाए। इसके साथ ही जो पशु यहां लाया जाए उसे बाहर न निकाला जाए।

Advertisements

इसके अलावा कैटल पाउंड में पशुओं की बढ़ती संख्या को देखकर वहां पर और शैड बनवाएं जाएं तथा जो गड्ढे पड़ें हैं उन्हें भी भरा जाए। अश्विनी गैंद ने बताया कि यह एक सेवा कार्य है और संस्थाएं स्वैच्छता के साथ इस कार्य को बिना किसी मनोरथ के कर रही हैं। इसलिए अगर नगर प्रशासन का इसमें सहयोग मिलेगा तो कैटल पाउंड को और भी सुचारु ढंग से चलाया जा सकेगा। इस पर कमिशनर ने चीफ सेनेटरी इंस्पैक्टर नवदीप शर्मा को कैटल पाउंड में गौधन को पकडक़र पहुंचाने में संस्थाओं की मदद करने एवं वहां पर पशुओं की गिनती रोजाना करने के निर्देश दिए। इंस्पैक्टर सुरिंदर कुमार ने बताया कि कैटल पाउंड में आज तक लाए गए गौधन की संख्या 98 हो गई है। अश्विनी गैंद ने बताया कि कैटल पाउंड की संचालक संस्था के संचालक कर्मवीर बाली ने आश्वस्त किया है कि वह इस मुहिम में पूर्ण सहयोग करेंगे। इस मौके पर अशोक शर्मा, अशोक सैनी, नीरज गैंद, अमन सेठी, करण, अनूप शर्मा पादू, बागू पहलवान, राजेश शर्मा, सोनू टंडन, गौरा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here