चेतावनी: नौकरी पर बहाल न किया तो मरने से भी पीछे नहीं हटेंगे सुविधा कर्मचारी

– बैठक के लिए समय दिए जाने के बावजूद बैठक न करने के रोष स्वरुप जिलाधीश को कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्टेट सुविधा कर्मचारी यूनियन की ओर से सुविधा कर्मचारियों की मांगों का निपटारा करने के लिए बार-बार बैठक के लिए समय देकर मुलतवी करने संबंधी जिलाधीश विपुल उज्जवल एक मांग सौंपा गया। जिसमें यूनियन द्वारा बताया गया कि 1100 सुविधा कर्मचारी पिछले 10 महीनों से हड़ताल पर चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते सुविधा कर्मचारियों को अपनी नौकरी से वंचित होना पड़ा है। चुनाव दरमियान कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा सुविधा कर्मचारियों को भरोसा दिया गया था कि उनकी सरकार आने पर उनको पहल के आधार पर नौकरी पर

Advertisements

वापस बहाल किया जाएगा और इस कड़ी के तहत कैप्टन जी द्वारा प्रशंसनीय कदम उठाए हुए अपने शपथ ग्रहण समागम से पहले ही सुविधा कर्मचारियों की भूख हड़ताल आप जी के ओ.एस.डी. गुरिंदर सिंह सोढी, कैप्टन संदीप सिंह संधू द्वारा खत्म करके जलद ही अगली कार्रवाई करने का भरोसा दिलवाया गया था। जिस उपरांत सुविधा मुलाजिमों द्वारा ज्वाइंट एक्शन कमेटी अधीन चल रही भूख हड़ताल हालांकि मुलतवी कर दी गई थी। इस उपरांत पंजाब सरकार द्वारा पंजाब स्टेट सुविधा कर्मचारी यूनियन को मांगों को निपटारा करने के लिए पहली बार बैठक 19 अप्रैल, दूसरी 24 अप्रैल, तीसरी 29 जून व चौथी 6 जुलाई का समय दिया गया था, पर बादल सरकार जैसे कांग्रेस सरकार भी सुविधा कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बैठक का समय दे रही है पर मिलकर मांगों के निपटारा नहीं किया जा रहा। इससे

यह साबित होता है कि कैप्टन सरकार द्वारा हर घर नौकरी का वादा पढ़े-लिखे नौजवान पीढ़ी के साथ बहुत भद्दा मजाक सिद्ध हो रहा है। सुविधा कर्मचारी पिछले 10 महीनों से लगातार हड़ताल पर होने कारण कर्मचारियों के घर की हालत बहुत खराब हो गई है। सुविधा कर्मचारियों को अपने परिवारों, बच्चों के मुंह रोटी, बच्चों की स्कूली फीस व उनके पालन पोषण करने में मुश्किलों का सामना करना डाल रहा है। सुविधा कर्मचारी पिछले 10-12 वर्षों से जिलाधीश की रहनुमाई तले अपनी सेवाएं बड़ी मेहनत व तनदेही के साथ निभा रहे थे। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि उनकी जायज मागों का हल करवाए अगर इस तरह जलद से जल्द न किया गया तो सुविधा कर्मचारी अपनी नौकरी पाने के लिए अपनी जाने वारने से भी गुरेज नहीं करेगे। इस अवसर पर नरेश कुमार, मनिंदर सिंह, रनवीर सिंह, राकेश मिन्हास, राकेश कुमार, भुपिंदर सिंह, नीरज, लवदीप, अशिश, चंद्र शेखर, गुरनाम सिंह, राजेश कुमार, भुुपिंदप सिंह, रीटा देवी, संदीप कुमार, रजिंदर कौर, मधू बाला, अनू बाला, जगतार सिंह, गुरमुख सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here