अधिकारियों के नादिरशाही फरामन कर्मी कभी नहीं करेंगे मंजूर: इंजी. काउंसिल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। काउंसिल ऑफ जूनियर इंजीनियर्स पी.एस.पी.एल. सर्कल होशियारपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विभाग के अधिकारियों द्वारा रविवार 14 अक्तूबर को सुबह 5 बजे बिजली चेकिंग पर जाने के दिए गए निर्देश जारी करने की कड़े शब्दों में निंदा की। काउंसिल का कहना है कि इन दिनों में नवरात्रे एवं विवाह की सीजन चला हुआ है तथा प्रत्येक कर्मी एवं इंजीनियर ने किसी न किसी कार्यक्रम में जाना होता है और ऐसे में रविवार जोकि उनका वीकली ऑफ संवैधानिक अधिकार है से भी कर्मियों को विहीन किया जा रहा है। काउंसिल सदस्यों ने कहा कि पावरकॉम का प्रत्येक कर्मचारी 24 घंटे जनता की सेवा में उपलब्ध रहता है तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत वहां पहुंच जाता है। रविवार का दिन बिजली कर्मियों का रैस्ट का दिन होता है व यह हर कर्मी का अधिकार भी है।

Advertisements

मगर, अधिकारियों द्वारा नादिरशाही फरमान जारी करके कर्मियों से उनका अधिकार छीना जा रहा है। जिसकी काउंसिल कड़े शब्दों में निंदा एवं विरोध करती है। इस मौके पर इंजी. राजेश आनंद, शाम सुन्दर, ओमनिंदर सिंह, महिंदर सिंह, राजीव जसवाल, सतनाम सिंह, दिनेश पाल, बूआ दास, जसवंत सिंह, प्रीतम सिंह, हरजिंदर सिंह, रेनू बख्शी, अजय कुमार शर्मा तथा इंजी. मनिंदरपाल सिंह काउंसिल की सर्कल कमेटी ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी कि ऐसे आदेश जारी करने से परहेज किया जाए अन्यथा काउंसिल प्रदेश स्तर पर संघर्ष करने को मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here