ग्लोबल हैंड वाश डे पर छात्रों को हाथ साफ रखने का दिया संदेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर में गोलबल हैैंड वाश डे पर एक विशेष सेमीनार आयोजित किया गया। प्रिंसीपल उर्मिल सूद के नेतृत्व में आयोजित इस सेमीनार के दौरान आई.वी.वाई.अस्पताल से इन्फेक्शन कंट्रोल इंचार्ज शिबा, यूनिट हेड क्वालिटी इंचार्ज कमल तथा मार्कीटिंग एग्जेक्टिव वरुण वर्मा ने छात्रों को हाथ साफ करने के सात तरीके समझाए ओर हैैंड वाश दिवस की महत्ता के बारे में जानकारी दी। छात्रों को संबोधन करते हुए शिबा ने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ के प्रति जागरुक करना है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बहुत सारी बीमारियों से हम सिर्फ कुछ भी खाने से पहले हाथ धोने की आदत से बच सकते हैैं। काम के दौरान, किसी को स्पर्श करने या किसी से हाथ मिलाने से हमारे हाथ संक्रमित हो जाते है ओर संक्रमित हाथों से खाना खाने का मतलब बीमारियों को दावत देना है। इसलिए हमें अपने हाथों को खान-पान से पहले अच्छी तरह से साबुन या सैनिटाइजऱ से धो लेना चाहिए। यह आदत हमें अच्छा स्वस्थ व तंदरुस्त जीवन प्रदान कर सकती है। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसीपल सूद ने अतिथियों का छात्रों को बहुमूल्य जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह स्कूल स्टाफ ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here