22वां विशाल वार्षिक जागरण हर्षोल्लास व श्रद्धा पूर्वक संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। माता वैष्णों प्रचार मंडल होशियारपुर की तरफ़ से 22 वा विशाल वार्षिक जागरण बड़ी श्रद्धा पूर्वक मोहल्ला गुरु नानक नगर में करवाया गया जिस का उघाटन इंग्लैंड से विशेष तौर पर जागरण में शामिल होने आए मनमोहन सिंह विरदी ने किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम जहां हमें भक्ति से जोड़ते है वहीं इससे आपसी भाईचारा भी मजबूत होता है। इस अवसर पर अनिल कुमार सोनू, प्रोफेसर तरसेम महाजन, दीपक कुमार, बलबीर सिंह, संजीव तलवाड़, डाक्टर जसवीर सिंह परमार, प्रोफेसर हरप्रीत सिंह,परमजीत सिंह सचदेवा, चरनजीत अरोड़ा,डाक्टर नरेश सग्गड़, मोहनलाल पहलवान, ब्रह्मशंकर जिम्पा, गुरजीत सिंह वधावन,रघवीर बंटी,सतीश सैनी,जतिंदर लाल शौरी, मुकेश कुमार,डाक्टर रविन्द्र कौशल, एडवोकेट राकेश मरवाहा,तरलोचन सिंह ठेकेदार,एडवोकेट रणजीत सिंह कलसी विशेष मेहमान थे,

Advertisements

इस अवसर पर पार्षद नीति तलवाड़ को समाज सेवा में अहम योगदान देने के लिए तथा शिक्षा क्षेत्र में अदभुत प्राप्तियों के लिए गवर्नमेंट कॉलेज होशियारपुर की छात्रा हिना को विशेष रूप से सन्मानित किया गया तथा मंडल के प्रयास से कुमारी हिना को अमेरिका निवासी अवतार सिंह बैंस व देवो बैंस की तरफ़ से तीस हजार रुपये स्कालरशिप के रूप में दी जा रही है जिस में से दस हजार रुपये नक़द प्रदान किए गए शेष राशि टयूशन फीस आदि के रूप में दी जाएगी, इस अवसर पर राकेश भल्ला, सनी सहगल, प्रिंस गांधी तरनतारन वालों ने भगवती मां का गुणगान किया तथा करन स्वरूप वंदना के कलाकारों ने मनमोहक झांकियों से भक्तों का मन मोह लिया,

समाज सेवक व मंडल अध्यक्ष राजिंदर सिंह परमार ने आए मेहमानों व संगत का आभार प्रकट किया तथा बलजीत सिंह बेदी, कमलेश सैनी,जसपाल सिंह बिट्टू, युद्धवीर गौतम,अमरीका निवासी लवली व जसपाल सिंह को आदि को सहयोग के लिए सुमृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर वरिंदर सियाल, हरमिंदर सिंह परमार,नरिंदर स्याल, कमलेश कुमार, राजू वोहरा, जोगिंदर सिंह, गुरपरविंदर सिंह,नवीन कुमार, हरजीत सिंह सैनी,एडवोकेट गोरेश सैनी, परमजीत सोनू व अमनदीप संधू मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here