गांव सलेरन: लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरी पंचायत, अभी भी बहुत काम बाकी

गांव सलेरन का द स्टैलर न्यूज़ की टीम ने किया दौरा, होशिायरपुर-चिंतपूर्णी मार्ग पर बसा है गांव सलेरन, भुगौलिक दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है यह गांव, मौजूदा पंचायत ने रिकार्ड विकास करवाकर पेश की मिसाल, गांव के युवा सरपंच और पंचायत सदस्य गांव की भलाई के लिए रहते हैं तत्पर, सडक़, गलियां और सीवरेज के साथ-साथ पीने वाले पानी की सप्लाई की गई है सुनिश्चित, जंगली जानवर और डैम होने के बावजूद सिंचाई के लिए पानी की कमी से जूझ रहे गांव निवासी, युवाओं के लिए खेल मौदान और जिम की भी की गई है व्यवस्था, जनता ने सेवा का मौका दिया तो गांव को मॉडल गांव के रुप में करेंगे विकसित: सरपंच नवजिंदर सिंह बेदी। कैमरामैन जतिंदर प्रिंस के साथ मुक्ता वालिया की रिपोर्ट:07-12-18

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here