डिप्टी कमिश्नर ने समाज सेवी प्यारे लाल सैनी के निवास स्थान पर भेंट कर उनकी सेवाओं के लिए जताया आभार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने समाज सेवी प्यारे लाल सैनी से उनके घर पर जाकर भेंट की व उनकी ओर से जिला रैड क्रास सोसायटी के साथ मिलकर किए जा रहे कार्यों के लिए आभार प्रकट किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने प्यारे लाल सैनी के साथ जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से चलाए जा रहे प्रोजैक्टों के बारे में विचार विमर्श किया। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि प्यारे लाल सैनी जैसे समाज सेवियों के कारण जिला रैड क्रास सोसायटी जरुरतमंद लोगों की मदद कर पा रही है। उन्होंने बताया कि प्यारे लाल सैनी की ओर से दिए गए दान से सोसायटी समाज कल्याण योजनाओं के साथ-साथ गरीब व मेधावी बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता, अनाथ आश्रम व जुवेनाइल  होम के बच्चों की पढ़ाई, किडनी फेल गरीब मरीजों के नि:शुल्क डायलसिस, बेसहारा बुजुर्गों के स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांग बच्चों की मदद के अलावा अनेकों प्रोजैक्ट चला रही है। उन्होंने इस दौरान उन्हें स्वस्थ व तंदुरुस्त रहने की शुभकामनाएं भी दी।  
प्यारे लाल सैनी ने डिप्टी कमिश्नर का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी ओर से दिए गए दान से जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से बहुत ही बेहतरीन और अच्छे प्रोजैक्ट शुरु किए गए हैं, जो कि बहुत पारदर्शिता से चल रहे हैं। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर को भरोसा दिलाया कि वे आने वाले समय में जिला रैड क्रास सोसायटी की गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा देते रहेंगे। सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी नरेश गुुप्ता ने बताया कि प्यारे लाल सैनी ने अपना पिता, माता व पत्नी की याद में जिला रैड क्रास के साथ मिलकर एन अवार्ड टू प्रमोट ब्वायज एजुकेशन स्कीम में तीन अवार्ड स्थापित किए हैं। यह अवार्ड हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समागम के दौरान दिया जाता है। इसके अलावा श्री सैनी की ओर से  सांझी रसोई फंड के लिए भी बहुमूल्य योगदान पाया गया है।  

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here