थाना माडल टाऊन: विभिन्न मामलों में वांछित घंटी, काका और कालू गिरफ्तार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/गिरीश ओहरी। एस.एस.पी. जे.इलनचेलियन के निर्देशों पर जी.एस.पी. अनिल कुमार कोहली की हिदायतों पर थाना माडल टाऊन प्रभारी भरत मसीह की अगुवाई में आसामाजिक तत्वों पर नकेल डालने के लिए और लूटपाट की वारदातों को रोकने के लिए ए.एस.आई. रछपाल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गांव हरदोखानपुर की तरफ मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गुरदीप सिंह उर्फ काका पुत्र हरबिलास निवासी गांव सारंगवाल थाना चब्बेवाल होशियारपुर साथियों सहित हरदोखानपुर चोअ में बैठे है।

Advertisements

जिनके पास चोरी के 2 मोटरसाइकिल है व जाली नंबर लगाए मोटरसाइकिल का नं पी.बी 07 ए.एस. 4172, पी.बी.08 बी.सी. 2151 है। जिनको ए.एस.आई. रछपाल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित पहुंचकर उन्हें बड़ी मुस्तैदी के साथ पकड़ लिया। जिन्होंने अपना नाम गुरदीप सिंह उर्फ काका पुत्र हरबिलास निवासी गांव सारंगवाल थाना चब्बेवाल से एक रिवाल्वर, मनदीप सिंह उर्फ कालू पुत्र हरमेश लाल निवासी नंगल शहीदा थाना सदर होशियारपुर से एक खिलौने नुमा रिवाल्वर और कुलवंत सिंह उर्फ घंटी पुत्र अजमेर सिंह निवासी गांव बोहण थाना चब्बेवाल होशियारपुर से 1 देसी कट्टा और इनकी तलाशी लेने पर इनसे 8 मोबाइल व 2 हजार रुपए बरामद हुए।

पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने थाना माडल टाऊन होशियारपुर के एरिया में कई घरों में चोरियां की, हथियार अपने पास रखकर लूट-पाट की भी घटनाओं को अंजाम दिया। थाना माडल टाऊन पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here