धामी क्रिकेट अकादमी और फरीदकोट ने जीता टूर्नामैंट का पहला मैच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धामी क्रिकेट अकादमी की तरफ से कोच एवं राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप धामी की अगुवाई में क्रिकेट कोच स्व. सुशील शर्मा यादगारी ऑल इंडिया पहला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामैंट का शुभारंभ किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए कुलदीप धामी ने बताया कि यह क्रिकेट टूर्नामैंट गांव मल्ल मजारा के खेल मैदान में करवाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर स्व. सुशील शर्मा की पत्नी आशा शर्मा एवं बेटे रोहन मोदगिल ने किया। इस अवसर पर रोहन मोदगिल ने कहा कि उन्हें खुशी हेती है कि उनके पिता द्वारा लगाए पौधे आज वट बृक्ष बनकर क्रिकेट को और आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कुलदीप धामी द्वारा उनके पिता की याद में क्रिकेट टूर्नामैंट करवाए जाने की सराहना की और अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisements

 स्व. सुशील शर्मा यादगारी ऑल इंडिया पहला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामैंट शुरु

कुलदीप धामी ने बताया कि टूर्नामैंट का पहला मैच धामी क्रिकेट अकादमी एवं दशमेश क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए धामी क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवरों में 150 रन बनाए, जिसमें निखिल भल्ला ने 41, इक्षित ठाकुर ने 37 व गुनीत गुलाटी ने 25 रन का योगदान दिया। दशमेश अकादमी की तरफ से राहुल ने 15 रन देकर 3 खिलाडिय़ों को पैवीलियन का रास्ता दिखाया, रवि यादव ने 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। 151 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी दशमेश अकादमी 18.1 ओवर में मात्र 101 रन ही बना पाई। इसमें राहुल यादव ने 63 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया। इसी प्रकार दूसरा मैच स्वामी सर्वानंद क्रिकेट अकादमी मल्ल मजारा एवं फरीदकोट के बीच खेला गया।

जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए फरीदकोट ने 20 ओवरों में 163 रन बनाए। जिसमें केशव ने 40 गेदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए, अभिजीत ने 40 रन बनाए। सर्वानंद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रघु ने 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, कप्तान गुरदीप ने 27 रन देकर 2 विकेट लपके। बैटिंग करने उतरी सर्वानंद की टीम मात्र 137 रन पर ही सिमट गई। जिसमें बन्नी ने 72 रन का योगदान दिया। इसमें फरीदकोट के केशव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर ताराचंद, अमित मेहता, संदीप चौधरी, तरलोचन सैनी, शुभव बावा, अमरजीत संगी, डा. जोगिंदर के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here