संतोष चौधरी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से की भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष चौधरी ने दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से भेंट की और उनके साथ देश में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किए जाने पर विचार विमर्श किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए संतोष चौधरी ने बताया कि उन्होंने श्री नड्डा से कहा कि जब तक अस्पतालों में डाक्टरों एवं पैरामैडीकल की कमी को पूरा नहीं किया जाता तब तक सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली स्वास्थ्य योजनाओं के सार्थक परिणाम नहीं आएंगे तथा न ही सरकार द्वारा अस्पतालों में भेजी जाने वाली दवाएं जरुरतमंदों तक पहुंच पाएंगी।

Advertisements

सेहत सुविधाओं में सुधार के लिए डाक्टरों और पैरा मैडीकल स्टाफ की भर्ती की मांग की

संतोष चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए रखे गए बजट की सार्थकता भी तभी सिद्ध होगी जब कर्मियों एवं अन्य सुविधाओं से अस्पतालों को परिपूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने होशियारपुर में एक कैंसर अस्पताल मंजूर किया था। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री नड्डा ने उनके साथ स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी विस्तृत चर्चा की और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए उचित कदम उठाने की मांग की। उन्होंने मांग की कि देश के प्रत्येक हिस्से में राजनीतिक स्वार्थों एवं बिना किसी भेदभाव के सुधारों की जरुरत है और जनता की सुविधाओं के लिए इनमें सुधार लाजमी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here