काठगढ़: प्राइवेट बस ऑपरेटरों की मनमानी, परेशान जनता, लाइसेंस रद्द करने की मांग

इंदौरा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अजय शर्मा। इंदौरा क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर अर्धनारिश्वर काठगढ़ में जनता को जाने को कोई भी बस सर्विस नहीं है स्थानीय लोंगो के अनुसार कई प्राइवेट बस ऑपरेटर के इस सडक़ पर रुट परमिट हैं लेकिन उन्होंने कभी भी इस रूट पर बस नहीं चलाई। जिससे की राहगीरों को पैदल या किसी दूसरे के वाहन में लिफ्ट लेकर जाना पड़ता है। जोकि एक बहुत बड़ी समस्या है। कुछ लोगों ने आरोप लगाए है कि यह प्राइवेट बस ऑपरेटर जब सोमवार होता है या मंदिर में शिवरात्रि का मेला होता है तब इस रूट पर बस लेकर आते हैं ऐसे यह कभी भी इस सडक़ पर नजऱ नहीं आते जिनसे की आम जनता को और विद्यार्थियों को स्कूल या कॉलेज में जाने की परेशानी रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बस कांग्रेस के समय में लगाई गई थी। जोकि काठगढ़ से माँ चामुंडा के दरबार में जाती थी। उसका रुट भी बंद कर दिया जिससे की जो थोड़ी सी समस्या से निजात मिली थी वो फिर वैसे की वैसे ही रह गई।

Advertisements

स्थानीय लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि इन बस ऑपरेटर के लाइसेंस को रदद् किया जाए ताकि आगे से कोई भी मनमानी न कर सके। शेरअली उपप्रधान काठगढ़ पंचायत ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी समस्या है इससे बूढ़े बजुर्गों को तो भी परेशान होना पड़ता है और जो बस ऑपरेटर हैं उनकी तो कभी कोई बस इंदौरा काठगढ़ मार्ग पर मिलती नही बेचारे राहगीर पैदल इतना लंबा सफर करते हैं। इसलिए उन बस ऑपरेटर का लाइसेंस तुरंत रद्द करना चाहिए। इस दौरान समाजसेवी अमनदीप सिंह ने कहा कि सरकार को इन बस ऑपरेटर पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में यह आम जनता को परेशान न कर सकें। व्यवसायी लक्की शर्मा ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी समस्या है इस इलाके की जिससे की हम लोग बहुत परेशान रहते हैं उन्होंने प्रशासन से गुजारिश की कि उनकी मांग पर जल्द कार्रवाई की जाए। डा. मेजर विशाल शर्मा (क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) ने कहा कि हमें कोई भी लिखित रूप से शिकायत नहीं मिली है अगर ऐसा है तो हम उन बस ऑपरेटरों को नोटिस जारी करेंगे, अगर वो नहीं मानते तो क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण में इसके बारे में बताएंगे और रूट परमिट रद्द किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here