गुरलाल सैला आल इंडिया अत्याचार विरोधी फ्रंट के पंजाब प्रधान नियुक्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। आल इंडिया अत्याचार विरोधी फ्रंट की एक हंगामी बैठक फ्रंट के चेयरमैन भगवान सिंह चौहान की अगुवाई में टैगोर नगर होशियारपुर में हुई। जिसमें फ्रंट के सक्रिय वर्करों ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में सर्वसम्मती के साथ गुरलाल सैला को पंजाब का प्रधान चुना गया। इस फ़ैसले का सभी वर्करों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके अपनी तकरीर करते भगवान सिंह चौहान ने कहा कि यह फ्रंट जिस की स्थापना 2014 में हुई थी और पहले की तरह ही यह गैराजनीतिक रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति और हर परिवार राजनीति के प्रभाव नीचे ही अपनी जि़ंदगी व्यतीत करने के लिए मजबूर है।

Advertisements

इसलिए अगर ज़रूरत पड़ी तो यह फ्रंट समाज के लिए अच्छा काम करने वाले उम्मीदवारों की मदद करने से गुरेज़ नहीं करेगा। इस मौके पंजाब इकाई के प्रधान बनने के बाद गुरलाल सैला ने कहा कि वह फ्रंट की तरफ से बनाऐ गए प्रोग्रामों को तनदेही के साथ निभाएंगे और समाज पर हो रहे हर प्रकार के अत्याचारों का वर्करों के सहयोग के साथ डट कर मुकाबला करने के लिए वचनबद्ध होंगे। इस मीटिंग में सर्वश्री लक्की चंदन, हरविन्दर सिंह रहीमपुर, करनैल सिंह मोहल्ला रामगढ़, गुरदीप सिंह बजवाड़ा, दीप सिंह तुलसी नगर, गुरमेल सिंह गोकुल नगर, चारा चक्क गुज़रूं, बलवीर सिंह कच्चे कुआर्टर, राणा मनोहर सिंह, सुरजीत सिंह और सक्रिय मैंबर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here