फूलों और सूखे रंगों से खेलें होली और पानी की करें बचत: विशाल वर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर-फगवाड़ा रोड पर स्थित गांव बस्सी दौलत खां में दुकानदारों की एक बैठक विशाल वर्मा की अगुवाई में हुई और इस दौरान सभी ने एकमत से होली का त्यौहार फूलों एवं सूखे रंगों से मनाने की अपील की।

Advertisements

इस अवसर पर विशाल वर्मा ने कहा कि होली हमारे देश का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है और इसे हम सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए और गीले एवं घटिया रंगों से परहेज करते हुए होली की आड़ में पानी का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अंडे मारकर व कीचड़ आदि से होली खेलते हैं जोकि सरासर गलत है, क्योंकि इससे कई प्रदार की बीमारियां लगने का खतरा रहता है। इसलिए गंदी होली खेलने एवं राह चलते हुए किसी को परेशान करने के स्थान पर बहुत ही प्रेमपूर्वक एवं सभ्य तरीके से इस त्योहाल को मनाएं।

उन्होंने बताया कि होली वाले दिन बाजार में भी उत्सव का आयोजन किया जाएगा और फूलों के साथ होली खेली जाएगी।

इस अवसर पर ज्योति शारदा, लक्ष्मीदत्त, रिंका, कृष्ण, सोनू, सनेनी, रिशी, अश्वनी कुमार, कुनाल, पिंदा, दीपक पहलवान एवं अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here