कांग्रेस की नीतियां घर-घर पंहुचाने के लिए महिलाएं प्रयासरत: ममता दत्ता

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। मिशन 13 पंजाब महिला कांग्रेस जन संपर्क अभियान की ओर से जिला महिला कांग्रेस कमेटी होशियारपुर की बैठक कांग्रेस भवन में हुई। मिशन 13 पंजाब महिला कांग्रेस कमेटी होशियारपुर की मीटिंग महिला कांग्रेस की जिला प्रधान तरनजीत कौर सेठी की अगुवाई में हुई। बैठक में पंजाब प्रधान ममता दत्ता विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए ममता दत्ता ने महिलाओं को आने वाले चुनावों के लिए अपने कार्यों के प्रति डटे रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमेशा से ही महिलाएं एक जज्बा लेकर कार्य करती आई हैं तथा आगे भी इसी प्रकार प्रत्येक बूथ लेवल व विभिन्न गांवों में जाकर प्रत्येक घर तक कांग्रेस का प्रचार करेंगी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसमें महिलाओं को पूरा मान सम्मान प्राप्त हुआ है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बदौलत आज महिलाओं को इतना सम्मान मिला है तथा वह हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे लाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करके महिलाओं को आगे बढऩे के अवसर दिए हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि हर कामयाबी के पीछे औरत का हाथ होता है। महिलाओं के इतने बड़े इक्ट्ठ ने यह साबित कर दिया है कि आने वाली सरकार कांग्रेस की ही होगी। जिला प्रधान कुलदीप नंदा ने कहा कि महिलाएं हर मोड़ पर कामयाब हैं। इस मीटिंग में पूर्व केंद्रीय एवं राज्य मंत्री संतोष चौधरी व इंटक प्रधान कर्मवीर बाली भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सुरेंदर सठियाल, अमिता बाली, जोगिंदर कौर, स्वर्णजीत कौर, दीप भट्टी, गुरबचन कौर, हरजीत सीकरी, कैलाश रानी, परमजीत, रविंदर, रजनी, सरोज बाला, शारदा, नीलम, रीना, राज कुमारी, शशि बाला, सुशील शर्मा, रंजना, नीलम, गुरविंदर, सतविंदर, सुमन तलवाड़, रमन कांता, कुलदीप, सुमन पराशर, कमलजीत, बलदीप, पूनम, कृष्णा सैनी, संतोष, अमरजीत, प्रवीण सैनी, सरोज मिन्हास, रूपिंदर कौर, पंच, सरपंच, ब्लाक समिति मैंबर आदि महिलाएं भी शामिल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here