सरकारी कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए नेशनल ओलंपियाड टेस्ट का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सरकारी कॉलेज होशियारपुर के कैरियर काउंसलिंग तथा प्लेसमैंट सैल की तरफ से प्रिंसिपल डा. परमजीत सिंह की अगुवाई में गत दिवस चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घडूआ की तरफ से बी.एस.सी फाईनल (मैडिकल व नॉन मैडिकल) के विद्यार्थियों के लिए नैशनल ओलंपिआड के टैस्ट का आयोजन किया गया।

Advertisements

प्लेसमैंट सैल इंचार्ज प्रो. रंजना जीड़ ने बताया कि कुछ यूनिवर्सिटी को ही इस प्रकार का टैस्ट करवाने का अधिकारी होता है जिनमें से एक पंजाब यूनिवर्सिटी है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य विज्ञान विषय से संबंधित देश भर के विद्यार्थियों को आगे लाना तथा प्रोत्साहित करना है। इस मौके पर प्रिं. डा. परमजीत सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ऐसे टैस्ट में विद्यार्थी अपनी पूरी लग्न से भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सीनियर एडमिशन एगजेक्टिव सिमरप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों का टैस्ट लिया। इस अवसर पर वाइस प्रिं. प्रो. पी.एस. राणा, प्रो. परमार, प्रो. अरूण शर्मा, प्रो. रमनदीप कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here