हरिद्वार: दो दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक कैंप में 3 हजार मरीजों की जांच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट भाम की तरफ से भूपतवाला नीलकंठ हरिद्वार में दो दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन ट्रस्ट प्रमुख विनोद तथा गुरनाम जसवाल ने किया। कैंप के दौरान धन्वंतरि वैद्य मंडल पंजाब के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद तथा उनकी टीम ने सेवाएं दी। इस कैंप में लगभग 3000 मरीजों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी गई।

Advertisements

इस मौके पर विनोद बहन ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा हर साल नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी को स्वास्थ्य सुविधा देना पुण्य का कार्य है। इस मौके पर वैद्य सुमन सूद ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा लगाए गए कैंप में सेवा करने से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास आयुर्वेद का प्रसार व प्रचार करना है। इस मौके पर उन्होंने कैंप में पहुंचे साधु-संतों को सम्मानित भी किया।

कैंप के दौरान वैद्य गुरमेज राम, सुखविंदर, अजय बद्धन, राजे, सुखविंदर समरा, हरजीत सिंह, मनप्रीत कौर, इंदरजीत कौर, चारु वालिया, हैरी, लोकेश शर्मा, हरभजन सिंह, धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here