कैश लेने गए व्यक्ति का बैंक के बाहर से एक्टिवा चोरी

whatsapp-image-2016-12-09-at-17-14-50
-चोरी हुए एक्टिवा का नंबर (पी.बी.-07, ए.के.-6567)-
होशियारपुर (The Stellar News)। एक तरफ जहां लोग बैंकों से कैश लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहने को मजबूर हो रहे हैं वहीं लोगों की इस परेशानी का फायदा उठाते हुए चोर उन्हें और परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। होशियारपुर के कनक मंडी इलाके में स्थित पंजाब नैशनल बैंक से कैश लेने गए व्यक्ति का बाहर खड़ा एक्टिवा चोरी हो गया। इस संबंधी उसने पुलिस को सूचना दे दी है। इस मामले के बाद से लोगों में सरकार व बैंकों के प्रति सुरक्षा को लेकर रोष और भी बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि लोगों की बैंकों में लगने वाली कतारों के बारे में जानते हुए भी प्रशासन द्वारा सुरक्षा के प्रबंध किए जाने जरुरी नहीं समझे जा रहे हैं। जानकारी अनुसार दविंदर दत्त शर्मा शुक्रवार सुबह पंजाब नैशनल बैंक की कनक मंडी इलाके में गढ़ी गेट स्थित शाखा से पैसे लेने गए थे। इस दौरान उन्होंने अपना एक्टिवा (पी.बी.-07, ए.के.-6567) बैंक के बाहर खड़ा किया था। परन्तु जब वे बैंक से बाहर आए तो उनका एक्टिवा वहां नहीं था। काफी देर तलाश करने पर उन्हें आभास हुआ कि उनका एक्टिवा चोरी हो गया है। इस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here