बाबा बूटा भगत जी के तीन दिवसीय मेले संबंधी बैठक आयोजित

होशियारपुर,टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। बाबा बूटा भगत जी के तीन दिवसीय मेले के संबंध में डीएसपी दसूहा राजिंदर शर्मा ने मंदिर प्रबंधकों के साथ की विशेष बैठक मंदिर प्रबंधक उल्फत राय सैनी व पंडित कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में आयोजित विशेष बैठक दौरान थानामुखी टांडा प्रदीप सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान बाबा बूटा भगत समाध मैनेजिंग कमेटी की ओर से ने बाबा बूटा भगत जी के इतहासिक मेले संबंधी डीएसपी राजिंदर शर्मा को विस्तार से जानकारी दी। पंडित कृष्ण शर्मा ने बताया कि मेले के तीन दिनों में लाखों की संख्या में दूर दूर से भगतजन माथा टेकने के लिए आते हैं।

Advertisements

उनके ठहरने के सभी प्रबंध पूरे किए जा चुके है। मेले में आने वाली संगत के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से मेले दौरान शरारती तत्वों के साथ सख्ती के साथ निपटने की अपील की गई। मेले स्थल का जायज़ा लेते हुए डीएसपी राजिंदर शर्मा ने मंदिर प्रबंधकों को पूर्रा भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रसाशन की ओर से शरारती तत्वों के साथ पूरी सख़्ती के साथ निपटा जाएगा। इस दौरान मंदिर प्रबंधकों की ओर से डीएसपी राजिंदर शर्मा व् थानामुखी प्रदीप सिंह को सिरोपा व् स्मृतिचिन्ह भेंट क्र सम्मानित किया गया। इस मौके कमल सैनी , प्रभ दयाल सहोता , जतिंदर अग्रवाल , ब्रिज अरोड़ा , बलदेव , तरसेम सैनी , हरपाल सैनी , अश्वनी , ब्रिज सोंधी , बाबा रजिंदर पुरी , रामेश्वर शर्मा , राजेश राजू व् अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here