सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने पर रोपड़ के नवीन व विनोद पर मामला दर्ज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डी.एस.पी. कार्यालय गढ़शंकर में दहेज उत्पीडऩ के मामले में उपस्थित दोनो पार्टियों के साथ बात करने दौरान छिड़ी बहस को रोकने पर वहीं मौजूद गनमैन के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने के आरोप में गढ़शंकर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पी.आर. मुख्य सिपाही बलराज सिंह ने बताया कि वह डी.एस.पी. सतीश कुमार के साथ बतौर गनमैन ड्यूटी करता है।

Advertisements

वह डी.एस.पी. कार्यालय में उपस्थित था तो नेहा पुत्री राकेश कुमार निवासी गद्दीवाल थाना गढ़शंकर ने अपने ससुराली पक्ष पर दहेज प्रताडऩा व तंग परेशान करने संबंधी मामला दर्ज करवाया था। जांच के लिए डी.एस.पी. कार्यालय में उपस्थित नवीन कुमार व विनोद कुमार पुत्र किशन चंद निवासी सूरेवाल थाना आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ शिकायतकर्ता नेहा के साथ बहस करने लगे।

उक्त युवकों को जब बहस व गाली गलोच करने से रोका तो उन्होंने गनमैन बलराज सिंह के साथ ही मारपीट करनी शुरु कर दी और बदसलूकी करते हुए उसकी वर्दी भी फाड़ डाली और सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली। गढ़शंकर पुलिस ने नवीन कुमार व विनोद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here