धार्मिक विधि अनुसार बहन विनोद कुमारी को सौंपी भाम मंदिर के चेयरपर्सन की जिम्मेदारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव भाम में स्थित भामेश्वरी देवी मंदिर की मुख्य सेवादार ऊषा माता जी गत दिवस प्रभु चरणों में विलीन हो गई थी। उनके संसारिक यात्रा पूरी करने उपरांत धार्मिक विधि अनुसार बहन विनोद कुमारी जी को मंदिर की जिम्मेदारी सौंपते हुए चेयरपर्सन बनाया गया है।

Advertisements

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की तरफ से पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार सैल के महासचिव पार्षद सुदर्शन धीर एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला की तरफ से भारत भूषण वर्मा विशेष तौर से पहुंचे। उन्होंने भामेश्वरी धाम में माथा टेका और बहन विनोद कुमारी जी को चेयरपर्सन बनाए जाने पर सभी प्रबंधकों एवं श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भाम मंदिर गांव ही नहीं बल्कि देश-विदेश में बसे भारतीयों की आस्था का केन्द्र है और इसकी मर्यादा को बनाए रखने में हम सभी को सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऊषा माता जी का आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहेगा तथा उनकी कृपा से मंदिर और भी तरक्की करेगा। इस अवसर पर गुरनाम सिंह, सेठ श्याम नरुला, अमरजीत सिंह, महंतभगत दास, चंद्र शर्मा, ज्ञान कौर, नरिंदर, शादी, कुलदीप सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here