जेजों निवासियों की समस्त समस्याओं का किया जाएगा समाधान: विधायक डा. राज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जेजों दोआबा क्षेत्र हलका चब्बेवाल का बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है और यह शिवालिक की पहाडिय़ों में स्थित है। यहां के निवासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। भले ही वह पीने वाले पानी से संबंधित हो, सडक़ों और गांव की गलियों एवं नालियों की समस्या हो, समस्त समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। यह आश्वासन हल्का विधायक डा. राज कुमार ने जेजों दोआबा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने दौरान दिया। इस दौरान नंबदार प्रवीन सोनी ने गांव में पीने के पानी की समस्या को डा. के ध्यान में लाते हुए इसके हल की अपील की।

Advertisements

डा. राज ने इस गंभीर समस्या को तुरंत गंभीरता से लेते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि मोटर जल्द से जल्द ठीक करवाकर पानी की सप्लाई सुचारु की जाए। उनके निर्देश पर विभाग ने नई मोटर डालकर पानी की सप्लाई को सुचारु किया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। विधायक डा. राज कुमार ने कहा कि गांव में ऊंचे क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए कुलैक्शन सैंटर बनाए जाएंगे ताकि ऊंचे स्थानों पर भी लोगों को पानी की सप्लाई जी जा सके। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याएं हल करना सरकार की जिम्मेदारी है और इसी के चलते सरकार द्वारा जेजों बस स्टैंड से बाबा औगड़ नाथ के मंदिर तक सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सहूलत को देखते हुए डेरा रत्नपुरी तक सडक़ का निर्माण कार्य करवा दिया गया है। डा. राज ने लोगों को पूरी तरह से आश्वस्त किया कि इलाके की समस्त समस्याओं का हल करवाया जाएगा ताकि यह क्षेत्र पूरी तरह से खुशहाल हो सके। इस दौरान नंबरदार प्रवीन सोनी व गांव निवासियों ने डा. राज का धन्यवाद किया। इस मौके पर बीबी मीना देवी, संत राम किशन, वाटर सप्लाई के एस.डी.ओ. सुखविंदर सिंह, पूर्व सरपंच कुलविंदर कौर, पंच रेनू बाला, माला शर्मा, निर्मल देवी, परमजीत कौर, कमलेश, बिमला देवी, प्रकाश कौर, रमेश, अजय मेहरा, पंच नवजोत सिंह, रत्न चंद, पंच रीता देवी, ओम प्रकाश पंच, रणजीत बद्दोवाल, सुखदेव सिंह खन्नी, राज कुमार राजू पंच खन्नी, हरजिंदर सिंह कोठी सीनियर कांग्रेसी नेता, नरिंदर सिंह बद्दोवाल, सुरजीत सिंह व गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here