भीषण गर्मी में बिजली दरों में वृद्धि कर सरकार ने दिया बड़ा झटका: गौरव शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब सरकार ने लोगों को भीषण गर्मी में बिजली दरों में वृद्धि कर एक बड़़ा झटका दिया है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों, व्यावसायिक, उद्योग एवं घरेलू उपभोगताओं सहित सभी वर्गों में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है जोकि किसी भी सूरत में तर्कसंगत नहीं है। उक्त बातों का प्रगटावा करते हुए भाजपा नेता गौरव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के ढाई वर्ष के कार्यकाल में बिजली दरों व टैक्सों में बढ़ोतरी से बिजली 17 से 20 फीसदी तक महंगी हो चुकी है। जिसके लिए लोगों में पंजाब सरकार के प्रति रोष पाया जा रहे है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार लोक विरोधी फैसले ले रही है। सरकार एक ओर राज्य में बिजली सस्ती होने का ढिंढोरा पीट रही है तथा दूसरी ओर राज्य में महंगाई के इस दौर में बिजली की दरों में 9.33 प्रतिशत वृद्धि करके जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। गौरव शर्मा ने कहा कि बिजली दरों में वृद्धि करके कैप्टन सरकार राज्य में बिजली सरपल्स होने के दावे पर खरी नहीं उतरी है तथा बिजली की दरें बढ़ा कर पहले ही महंगाई की मार से त्रस्त आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। गौरव शर्मा ने पंजाब सरकार से अपील की कि वह बिजली के दरों में की गई बढ़ौतरी वापिस ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here