रेल पटरी में दरार आने से घंटे भर खड़ी रही राजधानी एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

बछवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़)। बछवाड़ा-हाजीपुर रेल खंड के बछवाड़ा जंक्शन के पश्चिम गुमटी संख्या 22 बी के समीप शुक्रवार की अगली सुबह रेल पटरी में दरार आ जाने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। रेल कर्मियों की सतर्कता के कारण रेल ट्रैक को जल्द ठीक किया गया। बताते चले कि बछवाड़ा रेलवे जंक्शन के पश्चिमी छोर के गुमटी संख्या 22-बी के समीप बछवाड़ा-हाजीपुर रेल खंड पर शुक्रवार सुबह रेलवे लाईन की ज्वाइंट से नट ढीला हो गई जिस कारण पटरी में दरार आ गई।

Advertisements

रेल कर्मी गैंगमैन ने पेट्रोलिंग के दौरान जब गुमटी संख्या 22-बी के समीप पहुंचा तो देखा कि रेलवे लाइन की ज्वाइंट पोइंट के समीप नट खुलने की स्थिति में है। खतरे का अभास होते ही इसकी सूचना बछवाड़ा स्टेशन मास्टर को दिया। सूचना मिलते ही रेल कर्मी हरकत में आयी एवं बछवाड़ा स्टेशन मास्टर अमन कुमार.आरपीएफ इंस्पेक्टर उमाकांत,रेल परिचालन विभाग समेत अन्य रेल कर्मी घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेलवे पटरी को मरम्मती किया गया।

रेल ट्रेक पर दरार आने के कारण 12424 राजधानी एक्सप्रेस जो दिल्ली से डिब्रुगढ़ जाने वाली विद्यापति रेलवे स्टेशन पर तथा 20504 राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस मोहद्दीनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। करीब आधे घंटे के बाद रेल कर्मियों द्वारा रेल ट्रेक ठीक कर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। मामले को लेकर स्टेशन मास्टर अमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की अगली सुबह गैंग मैन द्वारा रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी गई है उसे ऑपरेटर व अन्य रेल कर्मियों की सहायता से मरम्मती कर परिचालन शुरू किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here