क्लास फोर गवर्नमेंट एम्पलाइज यूनियन ने मांगे न मानने संबंधी फूंका पंजाब सरकार का पुलता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। द क्लास फोर गवर्नमेंट एम्पलाइज यूनियन होशियारपुर की तरफ से आज 20 दिसंबर को इरीगेशन कांप्लैक्स में दर्जा 4 कर्मचारियों ने पंजाब सरकार की गंदी राजनीती के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया तथा पंजाब सरकार का पुलता जलाया गया। इस रोष प्रदर्शन में मीनिस्ट्रल स्टाफ यूनियन, ड्राइवर यूनियन आदि जत्थेबंदिया उपस्थित थी। प्रतिनिधियों ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा बहुत समय से डी.ए. की किश्तें, पुरानी पैंशन बंद करने, लंबित पड़े बकायो, 1 जनवरी 2015 से लागू हुए मुलाजिम मारु नीती रूल, पे- कमिशन देने संबंधी लारे लगाकर समय बढ़ाने के संबध में किया गया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा काफी समय से मानी हुई मांगों को लंबित किया जा रहा है व हर बार झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार इसी प्रकार मुलाजिमों को बार-बार अपने हकों से दूर रखेगी तो मुलाजिम तेज संघर्ष करने को मजबूर होंगे।

इस अवसर पर महासचिव जीवन राम, जसविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, नितिन मेहरा सी.पी.एफ. कर्मचारी यूनियन, मनीस्ट्रल स्टाफ यूनियन के प्रधान जसवीर धआमी, संदीप संधी, सुखवंत सिंह, लवली रुक्मान आदि उपस्थित थे। अंत में महासचिव जीवन राम ने रोष प्रदर्शन में शामिल सभी साथियों का साथ देने के लिए धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here