शहर की तर्ज पर करवाया जाएगा होशियारपुर के गांवों का विकास: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के प्रत्येक गांव का विकास शहर की तर्ज पर करवाया जाएगा तथा इसके लिए गांवों में सभी मौलिक सहूलतों को पूरा किया जाएगा। यह बात कैबिनेट मंत्री पंजाब उद्योग एवं वाणिज्य सुन्दर शाम अरोड़ा ने गांव बस्सी किकरां में विकास कार्यों के लिए 7.5 लाख रुपये की ग्रांट का चैक भेंट करते हुए कही। इनमें शामशानघाट के लिए 2.5 लाख रुपये तथा सडक़ के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये शामिल हैं।

Advertisements

गांव बस्सी किकरां में शमशानघाट और सडक़ के निर्माण के लिए अरोड़ा ने भेंट की 7.5 लाख रुपये की ग्रांट

इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर के गांवों में बहुत सारे विकास के कार्य करवाए जाने बाकी हैं तथा कांग्रेस का उद्देश्य है कि गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं प्रदान करके गांवों को खुशहाल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस्सी किकरां के अलावा होशियारपुर के समस्त गांवों का खाखा तैयार कर लिया गया है तथा लोगों की मांग अनुसार प्राथमिकता के अनुसार विकास कार्य करवाए जाएंगे ताकि लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके।

इस मौके पर देहाती कांग्रेस प्रधान नंबरदार कैप्टन कर्मचंद, सरपंच कमला देवी, ब्लाक समिति सदस्य किरन मलही व मनजीत कुमार, मंजू, बस्सी पुरानी सरपंच कुलदीप अरोड़ा, सरपंच यशपाल, पंच नरिंदर कौर, पंच मनजीत कौर, पंच परविंदर कौर, पंच मनजीत कुमार, पंच सुखदेव सिंह, पंच अशोक कुमार, जसविंदर सिंह, बिंदर, पंकी लाल, सरबजीत साबी, लाडी, राम किशन, कीमती लाल, पार्षद सुरिंदरपाल सिद्धू, पार्षद शांति नगर राम कुमार सहित बड़ी संख्या में गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here