गांव चित्तो में पाइप लाइन की समस्या के हल के लिए डा. राज आए आगे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत 10 सालों में विकास के दावे करने वाली अकाली-भाजपा सरकार के दावों के उस समय हवा निकल गई जब सरकार की चौखट पर दो बार फरियाद करने के बावजूद भी चब्बेवाल के गांव चित्तो में निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए कई गई फरियाद पर कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव निवासियों ने बताया कि निकासी के लिए पाइप लाइन के न होने के कारण गत समय से गांव निवासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई बार इस बारे में हल्के के विधायक तथा मंतेरी सोहन सिंह ठंडल को अवगत करवाया गया परन्तु उन्होंने इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की।

Advertisements

जब प्रमुख समाज सेवी व कांग्रेस उम्मीदवार डा. राज कुमार चब्बेवाल को गांव निवासियों ने इस समस्या के बारे में बताया तो उ्र्होंने तुरंत इस नेक कार्य को करवाने की जिम्मा उठाया। डा. राज ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसका तुरंत हल करवाकर लोगों को समस्या से निजात दिलाई। इस मौके पर गांव निवासियों ने बताया कि डा. राज हमेशी ही मैडीकल कैंपों तथा अन्य सामाजिक कार्यों के साथ गरीबों तथा परेशान इलाका निवासियों की मदद करते आए हैं। गांव निवासियों ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए उनके मन में डा. राज के लिए बहुत ही सम्मान है। इस मौके पर कार्य की प्रगति और लोगों को मिली राहत को देखने के लिए डा. राज के साथ उजागर राम, राकेश कुमार, डोगर राम नंबरदार, रमन, सोना, गोपाल, तरसेम, पूर्ण चंद तथा अनंत राम मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here