धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला मैसेज भेजने वाले वकील के खिलाफ मामला दर्ज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिवस वीरवार 27 जून को सुबह 11 बजे होशियारपुर बार एसोसिएशन के वाट्सएैप ग्रुप में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला मैसेज करने के आरोप में शिकायत मिलने के उपरांत थाना सिटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस संबंधी आरोपी वकील प्रितपाल सिंह संघा को नामजद किया है।

Advertisements

पंजाब की शांति भंग करने वाली हिंसक सोच को कुचलना जरुरी: अशोक सरीन हिक्की, सरीन ने डीजीपी व एसएसपी का आभार जताया

जानकारी अनुसार इस संबंधी ग्रुप में डाले गए मैसेज का सक्रीन शॉट वायरल होने के उपरांत “द स्टैलर न्यूज़” की तरफ से एक पढ़े लिखे व कानून के ज्ञाता द्वारा गैर जिम्मेदाराना मैसेज करने संबंधी मामले को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद शनिवार को पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने होशियारपुर के एसएसपी जे. इलनचेलियन को वकील प्रितपालजीत सिंह पर तुरंत सख्त कानूनी कारवाई करने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।

जिसके बाद रविवार देर रात होशियारपुर पुलिस ने अशोक सरीन के बयानों पर सिटी थाना में मुकदमा नंबर 112 ह्व/ह्य 153ए, 505(2) व 295ए आई.पी.सी. के तहत आरोपी प्रितपालजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए अशोक सरीन हिक्की ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर रविवार सुबह पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता को अवगत करवाया था, जिसके बाद हिन्दू देवताओं पर आपत्तिजनक भाषा लिखने वाले वकील प्रितपालजीत पर मामला दर्ज हुआ है। सरीन ने पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता व एस.एस.पी. होशियारपुर जे. इलनचेलियन का धन्यवाद करते हुए कहा कि पंजाब की अमन शांति भंग करने वाली हिंसक सोच को कुचलना जरूरी है। जिसके लिए हर जिले के पुलिस प्रमुखों को बचे मुठ्ठी भर शरारती असामाजिक तत्वों पर सख्ती दिखानी होगी।

सरीन ने कहा हिंदू-सिख भाईचारे की एकता को कोई भी अलगावादी सोच तोड़ नही सकती। क्योंकि, आज पंजाब के सभी लोग शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत करते हुए अपने बच्चों को अच्छा भविष्य देना चाहते हैं। इस अवसर पर पंजाब युवा भाजपा के सांस्कृतिक प्रभारी सन्नी शर्मा, जिला युवा भाजपा के उप-प्रधान कार्तिक दुग्गल, मंडल भाजपा सचिव पारस ककड़, सुरिंदर डिंपल, गौरव राय, अक्षय जैन, रिषभ कोहली आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here