संजय सिंह 7 जनवरी को होशियारपुर आएंगे, सुनेंगे व्यापारियों की समस्याएं:सचदेवा

-कहा, चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी ने की नोटबंदी –

Advertisements

Report By- Sandeep Dogra/Gurjit Sonu
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लिया गया नोटबंदी का फैसला जनविरोधी रहा है तथा अब तो लोगों के सब्र का बांध टूटने भी लगा है। इससे काला धन रखने वालों को तो कोई फर्क नहीं पड़ा, परन्तु आम लोगों की जिंदगी बद से बदतर होने लगी है। सरकार के दावों के विपरीत बैंकों के बाहर से लाइनेें टूटने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां तक कि लोगों को उनकी जरुरत पूरी करने के लिए भी पैसे नहीं मिल रहे हैं। व्यापारियों व उद्योग भी मंदी की मार झेल रहे हैं। सरकार द्वार नोटबंदी के दौरान नित नए फैसलों का लिया जाना यह स्पष्ट करता है कि मोदी सरकार इतने बड़े फैसले के लिए पहले से तैयार नहीं थी तथा चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ही देश की दुनिया को कालाबाजारी बना दिया गया। अगर सरकार कालाबाजारियों को पकडऩा ही चाहती थी तो इसके और भी कई हल निकाले जा सकते थे। परन्तु सरकार ने ऐसा न करके आम आदमी को तंग परेशान किया, जिसका संताप कई लोगों ने अपनी जान से हाथ धोकर झेला तथा उनके पारिवारिक सदस्य आज भी इस दुख की पीड़ा को सहन नहीं कर पा रहे हैं। इतनी बड़ी क्षति के लिए मोदी और उसकी सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। उक्त विचार होशियारपुर से आप उम्मीदवार परमजीत सिंह सचदेवा ने पत्रकारवार्ता में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि संजय सिंह 7 जनवरी को सायं 6 बजे होटल प्रैजीडैंसी में व्यापारियों से भेंट करेंगे। आम लोगों व व्यापारियों की समस्याओं को समझने और उन्हें इसके हल का आश्वासन देने के लिए पंजाब प्रभारी आप नेता संजय सिंह विशेष तौर से होशियारपुर पहुंच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here