रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है न्यूरोथैरेपी: त्यागी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। न्यूरोथैरेपी प्राचीन भारतीय उपचार पद्धति है जोकि डा. लाजपत राय मेहरा द्वारा शुरू की गई थी। इस थैरेपी के साथ शरीर के किसी भी रोग को ठीक करने की दवा भी हमारे शरीर के अंदर से ही बनाई जा सकती है।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए अमित त्यागी ने बताया कि इस थैरेपी के साथ शरीर की कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है तथा बिना किसी दवाई के थैरेपी द्वारा ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर शरीर को रोग मुक्त किया जाता है।

उन्होंने कहा कि इस थैरेपी से गठिया, अस्थमा, शूगर, मिर्गी, पेरालाइसिस, बी.पी., खांसी, रेशा, दिल के रोग, कमर दर्द, सर्वाइकल दर्द, घुटनों का दर्द, रीह का दर्द, चक्कर आना, बवासीर, कब्ज, सिरदर्द, नींद न आना, रक्त की कमी आदि जैसी कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।

अमित त्यागी ने बताया कि होशियारपुर के मोहल्ला कमालपुर में पंजाब रोडवेज की वर्कशाप की पीछे गली न. 15 में श्री राजा राम चंद्र मैमोरियल न्यूरोथैरेपी सैंटर में इन सभी बीमारियों का इलाज किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here