गांव पुरीका के 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव, आइसोलेशन सैंटर रयात बाहरा भेजा

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। उपमंडल मुकेरियां के गांव पुरीका के एक ही परिवार के तीन लोगों का कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट पाज़ेटिव आने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी देते हुए एस.एम.ओ. बुढ्ढाबड़ डा.जतिन्दर कुमार ने बताया कि गांव पुरीका के एक ही परिवार के तीन सदस्य, कोरोना पाजीटिव आए हैं। उक्त परिवार हलका टांडा के गांव नंगली जलालपुर निवासी कोरोना पाजीटिव मरीज़ के संपर्क में थे, जिसकी बीते दिनों इलाज दौरान मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि तीनों मरीज़ों को आइसोलेशन सैंटर रयात-बाहरा होशियारपुर में भेज दिया गया है जहां उनकी आगे की देख-रेख की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि उक्त पाजीटिव आए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर उनकी भी सैंपलिंग की जाएगी।

Advertisements

उल्लेखनीय है कि इससे पहले गाँव बुढ्ढाबड़ और कोटली ख़ास से दो मरीज़ कोरोना पाजीटिव मिले थे जो कि ठीक होने के उपरांत घर लौट आए हैं। जबकि नए तीन केस सामने आने से स्थानिय प्रशासन समेत लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इस सबंधी एसडीएम मुकेरियां अशोक कुमार ने बताया कि गांव परीका को सील कर दिया गया है तथा स्वस्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगो की स्क्रीनिंग कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here