भरत मिलाप मंचन को देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम अपने भाई लक्ष्मण और माता सीता के साथ पुष्वक जहाज से अयोध्या गये। भगवान राम के आगमन की खबर सुनकर अयोध्यावासी खुशी से नाचने लगे। हर तरफ उनके स्वागत की तैयारियां की गईं, जब श्री राम जी अयोध्या पहुंचे तो भरत उनके चरणों में गिर पड़े। श्री राम ने माता सीता और लक्ष्मण सहित अपनी तीनों माताओं के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। श्री राम लीला कमेटी द्वारा एक विशाल आतिशबाजी का प्रबंध किया गया था और अमृतसर और अन्य शहरों से आए आतिशबाजों ने अपनी कलां का प्रदर्शन किया। इस मौके पर मौजूद हजारों लोगों ने आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे।

Advertisements

आतिशबाजी के बाद भगवान श्री राम जी की आरती में विशेष रुप में गोपाल जी वृंदावन वाले, एडवोकेट सचिन मल्होत्रा, ठेकेदार अनिल महाजन विशेष रूप से शामिल हुए। प्रशाद की सेवा का संचालन राजेश शर्मा ठेकेदार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष गोपी चंद कपूर, चेयरमैन शिव सूद, मुख्य सचिव प्रदीप हांडा, डा. बिंदु सार शुक्ला, संजीव ऐरी, राकेश सूरी, कमल वर्मा, राजिंदर मोदगिल, राकेश डोगरा, तरसेम मोदगिल, नरोत्तम शर्मा, अरुण गुप्ता, दीपक शारदा, रघुवीर बंटी, कुणाल चतुर्थ, वरुण कैंथ, कपिल हांडा, हरीश आनंद, मनोहर लाल जैरथ, शम्मी वालिया, सुशील पडियाल, दविंदरनाथ बिंदा, कृष्ण गोपाल मोदगिल, मनोज दत्ता, अजय जैन, शिव जैन, शुभंकर शर्मा, सुभाष गुप्ता, छोटा अश्वनी, पंडित दर्शन लाल काका, विनोद पसान सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here