पुलिस ने हिदायतों का उल्लंघण करने वालों के काटे 13 चालान

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मनु रामपाल। दसूहा पुलिस ने मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय बल्लगण चौक मे 10 चालान नगद 200/200 वाले तथा तीन अन्य चालान काटे। जिनकी जेब मे 200 रूपये भी नहीं थे, पुलिस का चालान काटने का यह अभियान सरकारी खजाने की बढ़ोतरी तो करेगा ही करेगा। इसके साथ साथ लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित भी करेगा। जिससे कोरोना वायरस का फैलाव रोकने तथा कीमती जानें भी बच सकेंगी।

Advertisements

मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए एक गरीब दिहाड़ीदार मजदूर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह दूर दराज इलाक़े मे दिहाड़ी कर अपना तथा परिवार का पेट पालता है। करफ्यू तथा लाकडाऊन से पहले ही कमर टूट चुकी है। ऐसे मे 200 रुपये जुर्माना कहां से भर सकता है। अब दिहाड़ीदार मजदूर चालान के लिए रूपये कहां से लाएगा। चालान करने के रूप में रोके गए मजदूर ने कहा कि वह खुद का मोटरसाइकिल पुलिस की हिरासत में छोडक़र जा रहा है, जब हिम्मत होगी छुडा ले जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here