अधिकारों के लिए कर्तव्यों का पालन भी ईमानदारी से करना जरुरी: खन्ना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मानवता मंदिर होशियारपुर के प्रधान पंडित ब्रह्म शंकर जिम्पा की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना विशेष तौर से पहुंचे और उन्होंने स्कूल की लाइब्रेरी को अपने द्वारा लिखी पुस्तक समाज चिंतन भेंट की। उपस्थित विद्यार्थियों तथा स्टॉफ को संबोधित करते कहा कि उन्होंने कहा कि इस किताब के जरिये उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को लोगों के साथ सांझा किया है। खन्ना ने बच्चों को पानी को कैसे बचाया जा सके तथा इसको बचाने के उपाय भी बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को मानवाधिकार की जानकारी देते हुए अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को समझने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि जब हम अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाएंगे तो किसी के भी अधिकार का हनन नहीं होगा।

Advertisements

खन्ना ने मानवता मंदिर स्कूल लाइब्रेरी को अपनी लिखी किताब समाज चिंतन भेंट की

इस अवसर पर प्रधान ब्रह्म शंकर जिम्पा एवं महासचिव राणा रणवीर सिंह ने स्कूल में पहुंचने पर अविनाश राय खन्ना तथा उनके साथ आए हुए गणमान्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि श्री खन्ना द्वारा समाज चिंतन नाम से लिखी पुस्तक उनकी लाइब्रेरी का हिस्सा बनी है तथा यहां आने वाले व बच्चे इसे पढ़ेंगे और यकीनन ही यह किताब उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अहम भूमिका अदा करेगी।

इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला प्रधान डा. रमन घई, विजय अग्रवाल, राजेश नक्कड़ा, उमेश जैन, भुपिंदर सिंह, अश्विनी ओहरी, मानवता मंदिर ट्रस्ट के सुरिंदर दीवान, ट्रस्टी पी.पी. मल्हन, विजय डोगरा, फकीर प्रसाद डोगरा, विपन जैन, विद्यालय मैनेजर टी.सी. शर्मा, प्रधानाचार्य ममता खोसला, लखविंदर कौर, सरु पठानिया, मनीता, सुधा ठाकुर, सविता, रजनी कौशल, ज्योति दयाल, स्वाति, प्रवीन, नीरज, कमलेश, पूजा, ज्योति शर्मा, नेहा, रेनु बाला, सुचेतना, सिमरजीत, ऊषा रानी, रंजना, कांता रानी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here