कारगिल विजय दिवस को समर्पित 27 जुलाई तक होगा कार्यक्रमों का आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। 20 से 27 जुलाई तक फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, जालंधर द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से 1999 में कारगिल युद्ध में मिली ऐतिहासिक जीत का प्रचार एवं प्रसार करना है। 20 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बी.एस.एफ. मुख्यालय, पंजाब फ्रंटियर, जालंधर में सम्प्रभुता एवं अखण्डता की रक्षा करते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को भाव-भीनी श्रद्धाजलि दी गई।

Advertisements

इस अवसर पर महीपाल यादव, आई.पी.एस. महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल पंजाब फ्रंटियर ने पुष्पांजलि अर्पित करके कारगिल युद्ध में हुए शहीदों की शहादत को नमन किया। कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया गया। समारोह के दौरान पंजाब फ्रंटियर के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान भी शामिल हुए। इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु सीमा सुरक्षा बल जालंधर के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल पंजाब में समस्त प्रतिष्ठानों में सीमा चौकी स्तर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here