1.4 करोड़ की लागत से करवाए जाएंगे अलग-अलग स्कीमों में विकास कार्य: चेयरमैन मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम के दिशानिर्देशों पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश मरवाहा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विकास के एजंडे को आगे बढ़ाते हुए करीब 1 करोड़ 4 लाख रुपए के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई। इस मौके पर चेयरमैन राकेश मरवाहा ने कहा कि स्कीम नं. 2 में जो सडक़े रहती थीं, का 49 लाख 90 हजार रुपए का एस्टीमेंट तथा पार्क का करीब 4 लाख 78 हजार रुपए की लागत से जो कार्य होगा उसका भी प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा स्कीम नं. 10 में जो शहीद ऊधम सिंह मार्किट बन रही है उसमें एससीओ बनाने का कार्य 44 लाख रुपए से 9 एससीओ नए बनाए जा रहे हंै। यह मार्किट शहीद ऊधम सिंह के नाम पर बनाई जा रही है, क्योंकि पंजाब सरकार का एक सपना था कि हमारे जो शहीद हैं उनके नाम पर स्कीमों के नाम रखे जाएं।

Advertisements

-ट्रस्ट की बैठक में विकास कार्यों के प्रस्ताव किए मंजूर, सरकार को स्वीकृति के लिए भेजे जाएंगे

इसी के साथ स्कीम नं. 11 में शहीद करतार सिंह सराभा मार्किट है में दुकानदारों की मांग पर शौचालय बनाए जा रहे हैं, जिस पर  4 लाख 56 हजार रुपए खर्च करने का प्रस्ताव पास किया गया है। चेयरमैन राकेश मरवाहा ने कहा कि उन्हें आशा है कि सरकार द्वारा इन प्रस्तावों को जल्द ही पास कर दिया जाएगा व इनके पास होते ही कार्य शुरु करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समय-समय पर सरकार तथा कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की तरफ से जो भी उन्हें निर्देश दिए जाते हैं और विकास कार्यों की नींव पर चलते हुए शहर के विकास के लिए वे व नगर सुधार ट्रस्ट का स्टॉफ बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि नगर सुधार ट्रस्ट के करीब 13 एससीओ हैं, जिनमें चार बनकर तैयार हो गए हैं और 9 का काम चल रहा है। जिसको भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही और प्रापर्टी की निलामी के लिए तिथि घोषित की जाएगी ताकि लोग अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें। इस अवसर पर ट्रस्ट के ईओ राजेश कुमार, तहसीलदार हरमिंदर सिंह, जेई मनदीप आदिया के अलावा लोक निर्माण विभाग के एक्सियन व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here