मछली पूंग फार्म हरियाना में मनाया गया वर्ल्ड फिशरिज डे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डायरेक्टर मछली पालन मदन मोहन ने मछली पालक किसानों को मछली के प्राकृतिक ोतों की संभाल के साथ-साथ छप्पड़ों में मछली के उत्पादन को बढ़ाने के प्रयास का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए विभाग किसानों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए हर समय तैयार है। वे वल्र्ड फिशरिज डे पर मछली पूंग फार्म हरियाना में आयोजित समारोह के दौरान संबोधित कर रहे थे। उनके साथ सहायक डायरेक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मछली पालक विकास एजेंसी हरियाना जसवीर सिंह भी मौजूद थे। इस वल्र्ड फिशरीज डे में जिला होशियारपुर से भारी गिनती में मछली पालक किसान शामिल हुए।

Advertisements

डायरेक्टर मछली पालन ने वल्र्ड फिशरिज डे के दौरान सरकार की ओर से मछली पालन के विकास के लिए नई शुरु की गई स्कीम प्रधान मंत्री मत्सय संपदा योजना 2021-22 के अंतर्गत मछली पालन विभाग से स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी आधारित प्रोजैक्टों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि सामान्य कैटागिरी के लाभार्थियों के लिए यूनिट कास्ट की 40 प्रतिशत व एस.सी, एस.टी, महिलाओं व उनकी सहकारी संस्थाओं के लिए यूनिट कास्ट की 60 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सहायक डायरेक्टर मछली पालन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मछली पालक विकास एजेंसी हरियाना जसवीर सिंह ने बताया कि मछली पालन संबंधी सरकारी योजना की जानकारी के लिए उनके कार्यालय में किसी भी काम वाले दिन सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। मछली प्रसार अधिकारी रोहित बांसल व फार्म सुपरिडेंट मंदीप कौर ने विभाग में चल रही व नई लांच हुए स्कीमों के बारे में परिचित करवाया व उसका लाभ लेने के लिए मछली किसानों को अपील की। इस मौके पर मछली प्रसार अधिकारी अमरदीप सिंह, रेशम सिंह, कुलविंदर राम भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here