जिला एवं सत्र न्यायधीश ने किया केंद्रीय जेल का निरीक्षण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला एवं सत्र न्यायधीश अमरजोत भट्टी ने केंद्रीय जेल होशियारपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल में सजा काट रहे व लंबित मुकद्दमों में विचाराधीन अपराधियों के केसों में आने वाली समस्याओं को सुना।

Advertisements

उन्होंने जेल में कैदियों के लिए बनाए जाने वाले खाने का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति कानूनी सहायता से वंचित न रह जाए, इसके लिए जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले के अलग-अलग स्कूलों, कालेजों, ग्राम पंचायतों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सैमीनारों के माध्यम से जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से नालसा की योजनाओं एवं नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इस मौके पर सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी सुचेता आशीष देव व केंद्रीय जेल के अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here