टांडा पुलिस ने माड़ी निवासी दम्पति को नशीले पाउडर सहित किया गिरफ्तार

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। एस.एस.पी. होशियारपुर गौरव गर्ग के दिशा-निर्देशों पर टांडा पुलिस में डी.एस.पी टांडा गुरप्रीत सिंह गिल व एसएचओ टांडा इंस्पेक्टर हरगुरदेव सिंह की अगवाई में गांव रड़ा नजदीक भट्टा पर लगाए गए नाके दौरान एक पति-पत्नी को नशीले पाउडर की बड़ी मात्रा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से राणा प्रताप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी माड़ी टांडा थाना घुमान जि़ला बटाला व उसकी पत्नी दविंदर कौर को गिरफ्तार किया गया और मौके पर उनसे 105 ग्राम नशीला पाउडर, 15 ग्राम हीरोइन एक मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग दो लाख 70 हज़ार है बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पंजाब के अलग-अलग थानों में असला एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इन मामलों में थाना घुमान जिला बटाला में असला एक्ट के मामले सहित कुल 3 मुकदमे, थाना श्री हरगोबिंदपुर में दो मामले, थाना सरहिंद जिला श्री फतेहगढ़ साहिब व थाना बेगोवाल जिला कपूरथला में एक एक मुकदमा दर्ज है। उन्होंने कहा आरोपियों के खिलाफ थाना टांडा में एनडीपीसी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here