सोसायटी ने आलमपुर स्कूल में लगाया निशुल्क कैंसर जांच शिविर

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। बाबा दीप सिंह वैल्फेयर सोसायटी आलमपुर की ओर से प्रवासी भारतीय सुखविंदर सिंह व कुलविंदर सिंह के सहयोग से आलमपुर के सरकारी स्कूल में नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर लगाया गया। प्रधान दलजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित कैंप दौरान रोको कैंसर मिशन की टीम द्वारा डा. हनीश पुरी डा. गगन सोहल, ए.पी.एस. चावला, अवनीश भाटिया ने लगभग तीन सौ लोगों का नि:शुल्क चैकअप किया। कैंप दौरान कैंसर, खून के कैंसर, मैमोग्राफी टैस्ट, पेपसमीर टैस्ट, पी.एस.ए. टैस्ट, मुंह का कैंसर के टैस्ट के इलावा शूगर तथा ब्लड प्रेशर आदि की जांच भी की गई।

Advertisements

इस दौरान माहिर डाक्टरों की टीम ने लोगों को इस बिमारी के लक्षण तथा बचाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। सोसायटी प्रबंधकों की ओर से सहयोगी प्रवासी भारतीयों के परिवार तथा डकटरों की टीम को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया। इस मौके दलजीत सिंह, जसवीर सिंह, परमजीत सिंह, गुरदीप सिंह, भजन सिंह, गुरप्रीत सिंह, नवदीपपाल सिंह रिंपा, भजन सिंह लाटी, जोगा सिंह, राजू मसीह, कुलदीप सिंह ,कुलवंत सिंह, दविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, सुखविंदर सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here