स्कूल के विद्यार्थियों ने पैदल मार्च निकालते हुए दिया नशे के खिलाफ संदेश

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल शहबाज़पुर ( टांडा ) के बड्डी ग्रुपों की ओर से स्कूल स्टाफ के सहयोग से नगर में पैदल मार्च निकालते हुए नशों के खिलाफ संदेश दिया। संस्था चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टु के दिशा निर्देशों अधीन प्रिंसिपल राकेश शर्मा व प्रशासिका मनीषा संगर के नेतृत्व में बड्डी ग्रुप के 120 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जागरूकता रैली का संचालन कर रहे अध्यापक जगबंधन, रविंदर तथा दमन की देखरेख में विद्यार्थियों ने नगर के विभिन्न हिस्सों से गुजऱते हुए पोस्टर, बैनर तथा स्लोगनों के माध्यम से नशों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता संदेश देते हुए नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

विद्यार्थीओं का पैदल मार्च वेवज़ अस्पताल टांडा व सरकारी हस्पताल टांडा में भी पहुंचा। जहां एस.एम.ओ. टांडा डा. केवल सिंह व डा. लवप्रीत सिंह पाबला ने विद्यार्थियों उनके इस प्रयास के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनके इस कार्य की सरहाना भी की। इस दौरान महंगा सिंह, मैनेजर करनजीत सैनी, तरन सैनी, अमरजीत कौर, बिक्रमजीत सिंह, राजवीर कौर, संजीव शर्मा, गजिंदर सिंह, तरुणजीत कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here