गुरू गोबिंद सिंह में सर्वजोत व जपनीत को चुना गया हैड बॉय तथा हैड गर्ल

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। श्री गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल नैनोवाल वैद में आयोजित इन्वेस्टचर सैरेमनी समागम दौरान स्कूल की स्टूडेंट कौंसल का चुनाव किया गया। प्रिंसिपल सविंदर कौर मल्ली के नेतृत्व में आयोजित समागम दौरान मुख्य मेहमान सेवामुक्त आयुर्वेदिक अफसर डा. मदनमोहन तलवाड़, सेवामुक्त ई.ओ सुरजीत कौर तथा गैस्ट ऑफ़ ऑनर संदीप रूपराय ने ज्योति प्रज्वलित कर समागम की शुरुआत की। इस दौरान विद्यार्थियों ने विश्व शांती की मंगल कामना के साथ शब्द गायन के बाद सरस्वती वंदना गायन की। समागम के प्रथम पड़ाव में स्टूडेंट कौंसिल चुनाव किया गया जिसमे सरवजोत सिंह व जपनीत कौर को स्कूल का हैड बॉय तथा हैड गर्ल चुना गया। जयदीप सिंह तथा परनीत कौर को स्पोट्र्स कैप्टेन चुना गया। इसी तरह वृष्टि राय को हरक्यूलिस हाऊस का कैप्टन तथा यादविंदर सिंह को वाइस कैप्टेन चुना गया।

Advertisements

जबकि जय सिंह, अर्शवीर सिंह, रणजोत सिंह, मनरीत कौर को परफेक्ट सदस्य चुना गया। जशनप्रीत यश को फीनिक्स हाऊस का कैप्टेन चुना गया, हरप्रीत कौर वाइस कैप्टेन तथा सहजपाल, प्रभदीप सिंह, मुकल शर्मा व हरकमल सिंह परफेक्ट सदस्य चुने गए। तनवप्रीत सिंह को केसोपिया हाऊस का कैप्टेन चुना गया। मनकीरत कौर वाइस कैप्टन तथा गगन सीकरी, अरमान बरमोता, बलप्रीत सिंह, जिंदरप्रीत सिंह को परफेक्ट सदस्य चुना गया। सचिन शर्मा को औराइन हाऊस का कैप्टेन चुना गया, लवलीन कौर वाइस कैप्टेन तथा जनकदीप कौर, रवनीत कौर, गुरशान सिंह, जपणाम सिंह को परफेक्ट सदस्य चुना गया। चुनी गई नाइ स्टूडेंट कौंसिल ने मार्च पास्ट निकालते हुए अपने फज़ऱ् को मेहनत के साथ निभाने के लिए प्रण लिया।

इस दौरान मुख्य मेहमान डा. तलवाड़, सुरजीत कौर तथा प्रिंसिपल सविंदर कौर मल्ली ने चुने गए बच्चों को अपने कर्तव्य पालन के लिए पूरी लगन तथा मेहनत के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यार्थीओं ने पंजाबी सभ्याचार की झांकी पेश करता प्रोग्राम भी पेश किया। इस दौरान सतनाम सिंह ढिल्लों, सुखविंदर सिंह ढिल्लों, नगिंदर सिंह, नवनीत कौर, रजनी, सुरजीत सिंह, नवप्रीत कौर, राजिंदर कौर, कंचन शर्मा, रिंकू, ओंकार सिंह, कुलवीर कौर, प्रभजोत कौर, पूजा चावला, अमनदीप कौर, संदीप कौर, ज्योती सैनी, मनिंदरपाल सिंह, विवेक, दीपक सैनी, परमिंदर कौर, अशोक, कमलप्रीत कौर, बिन्दु वालिया, हरमनप्रीत, सोनिया, मनदीप कौर इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here