स्कूल प्रबंधक ने सर्व शिक्षण मुकाबलों में जीत हासिल करने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री होशियारपुर कुलवंत सिंह के दिशा निर्देश पर सरकारी एलीमेंट्री स्कूल घोड़ा वाहा में सह शिक्षण मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समागम करवाया गया।

Advertisements

सैंटर हेड टीचर मनजीत सिंह नरवाल की अगुवाई में करवाए गए समागम के दौरान ब्लाक स्तरीय खो-खो मुकाबलों में जीत प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों रणबीर सिंह, जसकरण सहोता, सचिन, निकिता, सलोनी व गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश पर्व से संबंधित शब्द गायन मुकाबलों में तहसील स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने वाली स्टूडेंट मानसी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सीएचटी मनजीत सिंह ने विद्यार्थियों को जिला स्तरीय मुकाबलों के लिए और भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सेंटर हेड टीचर मनजीत सिंह नरवाल के अलावा मैडम कुलदीप कौर, हेड टीचर, गुरदीप सिंह, सेंटर हेड टीचर सुरेंद्र सिंह, सुरजीत कौर, निर्मल कौर, रजनी बाला, जसपाल सिंह, मनीषा रानी, सीमा रानी के अलावा स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here