इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉल आर्ट एंड कल्चल हेरिटेज ने कौशल विकास प्रयोगशाला का किया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉल आर्ट एंड कल्चल हेरिटेज ने विद्या मंदिर स्कूल, होशियारपुर में स्किल डेवलपमेंट प्रयोगशाला का आयोजन किया। जिसके तहत बेकार पड़ी वस्तुओं एवं कुड़े को खजाने में बदला जा सकता है एवं उसका बहु उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। ये प्रयोगशाला एवं प्रोग्राम प्रो. मनजीत पैंटल के प्रयत्नों से संभव हुआ। मैडम मनजीत इंडियन कौंसिल ऑफ सौशल वैल्फेयर पंजाब के सलाहकार के बतौर अपना सहारा दे रहे है एवं इनटैक के साथ लम्बे समय से जुड़ी हुई है। वे सामुदायक शिक्षा एवं विकलांगता अभाव विभाग पंजाब विश्वविद्यालय में बतौर चेयरमैन रह चुकी है। इस प्रयोगशाला में 50 लड़कियों ने होशियारपुर जिले में विभिन्न गांवो से हिस्सा लिया।

Advertisements

होशियारपुर में लड़कियों के लिए 6 महीने का ब्यूटी कल्चर एवं कंप्यूटर  एजूकेशन का कोर्स शहर की प्रसिद्ध समाजसेवी एवं बिजनस उद्योग डोली चीमा द्धारा कई सालों से चलाया जा रहा है एवं उसके अंतर्गत यह प्रयोगशाला का भी आयोजन किया गया। डोली चीमा ने बताया कि इस साल की प्रयोगशाला एवं  प्रोग्राम इन लड़कियों में एक नई ऊर्जा लाएगी एवं उनको आत्मनिर्भर बनने में सहयोग करेंगी। इस प्रयोगशाला को (आर्ट एंड क्राफ्ट) एवं शिल्प कला विशेष भर एवं माहिर प्रीती सांघवी ने संचालित किया। प्रीती सांघवी विश्व रिकार्ड होल्डर होने का भी गौरव रखती है। इस प्रयोगशाला को संबोधित करते हुए जनरल (रिटायर्ड) बलविंदर पंजाब राज्य संयोजक इनटैक ने भरोसा दिया कि समाज एवं लोगो की भलाई में वह सदा कार्यरत रहेगे। डोली चीमा ने अंत में सबका धन्यवाद करते हुए यह भरोसा दिलाया कि वे आगे भी समाज एवं जरूरतमंद लड़कियों को लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here